बालूमाथ़ प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार को विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ सोमा उरांव ने की. बैठक में मनरेगा, पीएम आवास योजना, अबुआ आवास योजना व मनरेगा के तहत चल रहे विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी. कर्मियों को बीडीओ ने कई दिशा-निर्देश दिये. बीडीओ श्री उरांव ने कहा कि अधूरी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाये, ताकि लाभुकों को समय पर योजना का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि योजनाओं को सिर्फ कागजों पर नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर उतारना ही असली विकास है. बैठक में मनरेगा के तहत लंबित योजना, मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने, भुगतान में पारदर्शिता बनाये रखने के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना की वर्तमान स्थिति की भी समीक्षा की गयी. बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में मनरेगा बीपीओ मुजफ्फर कमाल, सहायक अभियंता दिनेश सिंह, जेइ मो राशिद, बाबूलाल उरांव, रोजगार सेवक राजेश कुमार, सुजीत कुमार, शमशुल हक, पंचायत सेवक सुषमा कुमारी, कंप्यूटर ऑपरेटर गोलू कुमार, चीकू कुमार, नरेश यादव समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे. मैट्रिक व इंटर के सफल विद्यार्थियों का सम्मान समारोह 20 को बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय के रेलवे क्लब में आगामी 20 जुलाई को अपना अधिकार अपना सम्मान मंच के द्वारा वार्षिक उत्कृष्ट सेवा सह प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर मंच के सचिव सह जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने बताया कि मंच के माध्यम से मैट्रिक व इंटर के सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र में योग्यता पर नौकरी पाने वाले युवा, सेवानिवृत हुए सरकारी और पारा शिक्षक, रक्तदाता, उत्कृष्ट कर्मी तथा खेल और समाज सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है