लातेहार ़ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. जन शिकायत निवारण के दौरान उपायुक्त ने वहां उपस्थित सभी लोगों से एक–एक कर उनकी समस्याएं सुनी एवं आश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जायेगा. जिले के गारू प्रखंड के हेठाटोली गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देते हुए हेठाटोली गांव में ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है. आवेदन को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को हेठाटोली गांव में ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया. कोटाम टोला डुमाखाड़ के निवासी राजेंद्र परहिया ने टोला डुमाखाड़ में एक भी चापाकल नहीं होने से ग्रामीणों को पानी की हो रही समस्या से उपायुक्त को अवगत कराते हुए टोला डुमाखाड़ में चापाकल लगवाने की मांग रखी. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित कर त्वरित करवाई करने का निर्देश दिया. जन शिकायत निवारण में मुख्य रूप से भूमि अधिग्रहण, जमीन विवाद, आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के चयन से संबधित, प्रतिनियोजना, आवास बनवाने में रोकने, नामांकन, आवास संबंधी जुड़े आवेदन आये. जन शिकायत में सभी शिकायतकर्ता की समस्या को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को अग्रसारित कर सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है