22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

बालूमाथ़ प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को मनरेगा बीपीओ मुजफ्फर कमाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बीपीओ ने पंचायत वार सभी मनरेगा योजना की समीक्षा की. कहा कि मनरेगा योजना में टीसीबी, आम बागवानी समेत वैसी योजनाएं जो कई दिन से चल रही है. उसे जल्द से जल्द पूरा कर बंद करें. ससमय सभी मजदूरों को काम व भुगतान का लक्ष्य रखा गया है. सौ दिन न्यूनतम काम देने के उद्देश्य से मजदूरों को मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत शेड निर्माण कार्य में लगाकर जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं, अबुआ आवास में सभी लाभुकों को 95 मानव दिवस का लाभ देने की बात बतायी. मौके पर सभी पंचायत के रोजगार सेवक व मनरेगा कर्मी मौजूद थे. पुलिस ने प्रतिबंधित मांस जब्त किया

महुआडांड़. प्रखंड के अंबवाटोली पंचायत में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक घर में प्रतिबंधित मांस की ब्रिकी की जा रही है. थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ उस स्थान पर पहुंचें. लेकिन पुलिस को देख प्रतिबंधित मांस बेचने वाला घर पर ताला लगाकर फरार हो गया. इसके बाद सीओ संतोष कुमार बैठा की उपस्थिति में पुलिस ने दरवाजा का ताला तोड़कर घर के अंदर से 53 किलो प्रतिबंधित मांस, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, चाकू, टब के साथ स्कूटी बरामद की. इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि अंमवाटोली निवासी जावेद अंसारी उर्फ कैफ अंसारी पिता जुबेर अंसारी के घर प्रतिबंधित मांस बिक्री की सूचना पर दल गठित कर छापामारी की गई. पुलिस के पहुंचने से पहले जावेद अंसारी फरार हो गया. घर से प्रतिबंधित मांस समेत अन्य सामान जप्त किया गया है. पशु चिकित्सक मयानंद मोरया द्वारा प्रतिबंधित मांस की पुष्टि कराई गई है. इस मामले पर केश दर्ज कर फरार अभियुक्त एवं अन्य सहयोगी की तलाश को लेकर छापामारी की जा रही है. इस अभियान में पुअनि अरविंद हेरेंज व पुअनि मो शमशेर समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel