लातेहार ़ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता अधिकारियों की टीम के साथ शनिवार को जिले के सरयू प्रखंड का दौरा किये. इस क्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय व उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय सरयू का भौतिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पीएम जनमन योजना एवं डीएमएफटी मद द्वारा निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने सभी क्लास रूम कर भ्रमण कर छात्र-छात्राओं से उनके पठन-पाठन में आने वाले किसी भी तरह के समस्याओं की जानकारी ली. उपायुक्त ने विद्यालय के रसोई घर में बनने वाले भोजन को देखा, आइसीटी लैब, साइंस लैब रूम, कंप्यूटर रूम, लाइब्रेरी, पेयजल एवं शौचालय का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने विद्यालय में प्रत्येक वर्ग का समय सारणी नहीं होने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने बच्चों की अनुपस्थिति पंजी देखी. जिसमें बहुत दिनों से अनुपस्थित छात्र-छात्राओं का टोला-टैगिंग छात्रों और छात्राओं को उनके टोले (मोहल्ले या इलाके) के अनुसार वर्गीकृत करना नहीं होने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अनीस कुमार सिंह से कारण पूछा. जिसका उन्होंने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. शिक्षा विभाग के एमआइएस समन्वयक से ई-विद्या वाहिनी के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति निकालने का निर्देश दिया गया. विद्यालय के एसएलसी रजिस्टर में आय-व्यय से संबंधित वित्तीय अनियमितता देखी गयी. इस पर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया. साथ ही विद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी लेते हुए स्कूल प्रबंधन व संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. भवन का निरीक्षण किया : उपायुक्त ने निर्माणाधीन प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता से मूलभूत जानकारियां ली. उपायुक्त ने नशा मुक्ति व मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा 10 से 26 जून तक चलाये जा रहे मादक पदार्थों के दुष्परिणाम एवं रोकथाम के लिए नशा मुक्ति रैली का शुभारंभ किया. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए प्रवीण कुमार गगराई, डीटीओ सुरेंद्र कुमार, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, डीएसओ रश्मि लकड़ा, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो, समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, बीडीओ आशा लकड़ा, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा, जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ देवनाथ चौरसिया समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है