26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संत जेवियर एकेडमी विवाद की जांच पूरी, आरोप साबित नहीं

संत जेवियर एकेडमी विवाद की जांच पूरी, आरोप साबित नहीं

लातेहार ़ गत शुक्रवार को जिला मुख्यालय के पहाड़पुरी स्थित संत जेवियर एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ किये गये प्रदर्शन को लेकर प्रशासन ने गंभीरता दिखायी. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया.आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई की अध्यक्षता में गठित टीम ने विद्यालय जाकर मामले की जांच की. टीम में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की और बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी शामिल थे. जांच के दौरान टीम ने विद्यार्थियों तथा शिक्षकों से अलग-अलग बातचीत की. जांच के बाद श्री गगराई ने बताया कि करीब एक माह पूर्व विद्यालय में नये प्राचार्य ने योगदान लिया है. उन्होंने अनुशासन बनाये रखने को लेकर कुछ दिशा-निर्देश जारी किये थे, जिसे कुछ लोगों ने नकारात्मक रूप में लिया. गगराई ने बताया कि एक शिक्षक द्वारा त्यागपत्र देने के अगले दिन ही छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि मिशनरी स्कूलों का अपना अनुशासन होता है. छात्राओं के साथ किसी प्रकार के शारीरिक दुर्व्यवहार या गलत व्यवहार की बात निराधार पायी गयी है. उन्होंने कहा कि उच्च कक्षा की छात्राओं से बातचीत की गयी, लेकिन आरोपों की पुष्टि नहीं हुई. जांच टीम ने मामले को अनुशासनात्मक पहलू से देखा और गंभीर आरोपों को खारिज कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel