22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेडिंग मार्केट निर्माण में अनियमितता, कार्य स्थल का किया निरीक्षण

जिला मुख्यालय के बाजारटांड़ मे वेंडिंग मार्केट के कार्य मे संबंधित कार्य के संवेदक बड़े पैमाने पर अनियमितता

लातेहार. जिला मुख्यालय के बाजारटांड़ मे वेंडिंग मार्केट के कार्य मे संबंधित कार्य के संवेदक बड़े पैमाने पर अनियमितता बरत रहे हैं. अनियमितता की शिकायत नगर पंचायत के वार्ड दो के निवर्तमान वार्ड पार्षद जितेंद्र पाठक ने की है. इस मामले मे संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत विभाग के अभियंता और नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा ने सोमवार की दोपहर 12 बजे वेंडिंग मार्केट का निरीक्षण किया. इस दौरान निर्माण कार्य निरीक्षण किया. कार्य की देख रेख कर रहे मैनेजर को गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराने का निर्देश दिया है. विभाग के अभियंता कुमार रवि ने कहा कि गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. यहां कई गड़बड़ियां देखने को मिली है. जिसमें ईंट वन क्लास का नहीं लगाया जा रहा है, उसे हटाने का निर्देश दिया गया. साथ ही जो निम्न स्तर का कार्य किया गया है. उसकी जांच कर तोड़ कर उसे पुन: नया लगाने का निर्देश संवेदक को दिया गया. उन्होंने स्पष्ट रूप से गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया है. कार्य के निरीक्षण के दौरान मैनेजर को अगले आदेश तक कार्य को बंद करने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि उक्त कार्य नगर पंचायत विभाग से कराया जा रहा है. जिसका कार्य रांची के संवेदक करा रहे हैं. मौके पर कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel