25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलकर्मियों को रेलवे आवास का आवंटन बिना खाली कराये करना गलत

रेलकर्मियों को रेलवे आवास का आवंटन बिना खाली कराये करना गलत

लातेहार ़ इसीआरकेयू बरकाकाना शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष रणधीर प्रसाद की अध्यक्षता में यूथ कमेटी व पदाधिकारियों की उपस्थिति में न्यू स्टेशन परिसर में बैठक हुई. मंच का संचालन बरकाकाना शाखा के शाखा पार्षद अभय राज सिंह ने किया. बैठक में इसीआरकेयू यूथ कमेटी व पदाधिकारियों के बीच आपसी विचार- विमर्श नहीं हो पा रहा था. स्थानीय स्तर पर रेलकर्मियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. इसी परिपेक्ष्य में बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रसाद ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए इसीआरकेयू के यूथ कमेटी व पदाधिकारियों को पहल करने की जरूरत है. स्थानीय स्तर पर रेलकर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने अपने वरीय नेतृत्व को जानकारी देने की विशेष रूप से चर्चा की. विगत कुछ दिनों से पुराने रेलवे आवास में पानी की विकट समस्या थी. चेटर रेलवे सेक्शन में कार्यरत रेलकर्मियों को रेलवे आवास का आवंटन बिना रेलवे आवास को खाली कराये कर दिया गया था. इस पर रेलवे आवास में झारखंड सुरक्षा बल के जवान रह रहे हैं. इस स्थिति में रेलकर्मियों के नाम से आवास आवंटन करना उचित नहीं था. श्री प्रसाद ने वरीय अनुभाग अभियंता (रेल पथ) लातेहार, इंचार्ज सीपीडब्लयूआइ अभिषेक से मिलकर इस समस्या का समाधान कराया गया. मौके पर बरकाकाना शाखा के शाखा पार्षद शिव प्रसाद राम, इसीआरकेयू यूथ कमेटी के सचिव अरविंद कुमार, संगठन सचिव धर्मेंद्र कुमार, सहायक सचिव दिनेश कुमार यादव, आशुतोष कुमार चंद्रवंशी, संतोष विश्वकर्मा, संतोष कुमार, आशुतोष कुमार, रंजीत कुमार, विजय कुमार, सुनील कुमार, कमल किशोर, प्रवीण कुमार, विकास कुमार पांडेय समेत कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel