महुआडांड़. प्रखंड के संत जोसेफ विद्यालय के खेल मैदान में लातेहार जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से आयोजित जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 का समापन रविवार को हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि सरोजिनी लकड़ा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीडी सिंह, संत जोसेफ प्लस टू स्कूल के प्राचार्य फादर दिलीप और रामगढ़ जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव शैलेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. जिला एथलेटिक संघ की सचिव अनुभा खाखा ने शॉल और बुके देखकर सभी अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप ने जिले के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया है. 13 साल के बाद लातेहार जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. चैंपियनशिप में विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. चैंपियनशिप के विजेताओं की घोषणा की गयी. इसमें अंडर 14 आयु वर्ग में आइटीसी लातेहार ओवरऑल चैंपियन बनी. अंडर 16 में संत जोसेफ प्लस टू स्कूल महुआडांड़, अंडर 18 में संत जोसेफ प्लस टू हाई स्कूल महुआडांड़ और अंडर 20 में संत तेरेसा उच्च विद्यालय महुआडांड़ ओवरऑल चैंपियन बनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है