चंदवा़ चंदवा शहर का वाटर लाइफ लाइन कहे जाने वाले जगराहा डैम के दिन बहुरने की उम्मीद दिख रही है. इसके जीर्णोद्धार को लेकर लगातार आवाज बुलंद होते रहे हैं. विधानसभा सत्र के दौरान विधायक प्रकाश राम ने जगराहा डैम के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण का मुद्दा उठाया था. बताते चलें कि यह जगराहा डैम आज तक कभी भी नहीं सुखा है, पर इन दिनों यह लगातार अतिक्रमण व जलकुंभी के कारण अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. डैम पूरी तरह से जलीय पौधों से ढक गया है. डैम के किनारे की भूमि लगातार अतिक्रमित हो रही है. इससे इसका जलक्षेत्र प्रभावित हो रहा है. समय रहते इसे अगर नहीं बचाया गया तो शहर में पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर सकती है. जलीय पौधों के कारण वर्षों से इसमें मछली पालन का कार्य भी बंद है. डैम के जीर्णोद्धार को लेकर चंदवावासी लगातार आवाज उठाते रहे हैं. इसी आलोक में लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता विनय कुमार ने जगराहा डैम का निरीक्षण किया. पूरे डूब क्षेत्र का घूमकर निरीक्षण करने के बाद उन्होंने बताया कि विभाग के निर्देश पर वे डैम का निरीक्षण करने पहुंचे हैं. फिलहाल डैम का डूब क्षेत्र काफी भरा है. यह डैम जलीय पौधों से पूरी तरह ढका है. डैम की नापी व गहराई का आंकलन नहीं हो सकता. बताया कि निरीक्षण के बाद वे विभाग को डैम से संबंधित रिपोर्ट सौपेंगे. आउट लेट जाम है. डैम पूरी तरह से ठीक है. बरसात के बाद डैम की मापी कर इसके जीर्णोद्धार की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. इस दौरान विधायक के प्रतिनिधि मो इरशाद उर्फ मुन्ना समेत अन्य गांववासी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है