मनिका. झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन (झारोटेफ) प्रखंड इकाई की ओर से कर्मचारियों के तीन प्राथमिक एवं आठ विशिष्ट मांगो को लेकर ध्यानाकर्षण रैली सह ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शनिवार को संघ की ओर से अपने दूसरे चरण का आंदोलन के तहत प्रखंड मुख्यालय बीडीओ संदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा है. प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि अन्य राज्यकर्मियों की भांति शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ देने, राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करने तथा केंद्रीय कर्मियों की भांति राज्य कर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ प्रदान करने को लेकर आंदोलन पूरे राज्य भर में चलाया जा रहा है. मौके पर जिला मीडिया प्रभारी संदीप पासवान, कामेश्वर राम, मंगरू यादव, उदय महतो, अखिलेश पांडेय, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, नीलेश पांडेय, श्यामू राम, वीरेंद्र कुमार, राजेश गुप्ता व अशोक मिश्रा समेत प्रखंड के कई कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है