26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लातेहार में जेजेएमपी के 3 इनामी उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण

JJMP Bounty Militants Surrender in Latehar: लातेहार जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के 3 इनामी उग्रवादियों ने सरेंडर कर दिया है. उग्रवादियों के नाम तुलसी गंझू उर्फ विशाल, पलेंद्र भोक्ता उर्फ अजित और प्रमोद गंझू हैं. झारखंड सरकार की पुनर्वास नीति ‘नयी दिशा’ के तहत तीनों उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. पुलिस ने माला पनाकर सभी सरेंडर करने वाले उग्रवादियों का स्वागत किया.

JJMP News | लातेहार, चंद्र प्रकाश : झारखंड के लातेहार से एक खबर सामने आ रही है. यहां गुरूवार को जेजेएपमी के 3 इनामी उग्रवादियों ने पुलिस मुख्यालय में आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों में तुलसी गंझू उर्फ विशाल, पलेंद्र भोक्ता उर्फ अजित और प्रमोद गंझू शामिल हैं. तीनों लक्षीपुर टोला डोकर थाना बालूमाथ के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इस बात की जानकारी उग्रवादियों के आत्मसमर्पण के बाद पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव और सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेट यादराम बुनकर ने प्रेस वार्ता के जरिए दी. बताया गया कि झारखंड सरकार की पुनर्वास नीति ‘नयी दिशा’ के तहत तीनों उग्रवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. पुलिस ने तीनों उग्रवादियों पर एक-एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया था. अधिकारियों ने बताया कि तीनों पूर्व में टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सदस्य रह चुके हैं. ये पिछले कुछ वर्षो से जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा और लवलेश गंझू के संपर्क में थे. इनके द्वारा लातेहार, चंदवा, बालूमाथ और हेरंहज थाना क्षेत्र कई अपराधिक घटनाओ को अंजाम दिया जा चुका है.

तीनों उग्रवादियों पर दर्ज हैं कई केस

इसके साथ ही बताया गया कि तुलसी गंझू पर लातेहार थाना में दो, चंदवा, बालूमाथ व हेरहंज थाना में एक-एक मामला दर्ज है. इसके विरूद्ध सदर थाना क्षेत्र के बेंदि रेलवे स्टेशन के आस-पास सरकारी काम में बाधा डालने, जान मारने एवं हथियार लूटने की नियत से फायरिंग करने का मामला दर्ज है. वहीं, पलेंद्र भोक्ता पर बालूमाथ थाना में दो, हेरंहज, लातेहार और चंदवा थाना में एक-एक मामला दर्ज है. जबकि प्रमोद गंझू के खिलाफ हेरंहज, चंदवा तथा लातेहार थाना में एक-एक मामला दर्ज है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने किया माला पहनाकर स्वागत

जानकारी हो कि आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस अधिकारियों ने तीनों उग्रवादियों का माला पहना कर स्वागत किया. इसके बाद तीनों पर घोषित एक-एक लाख रूपये का प्रतीकात्मक चेक उन्हें सौंपा. आत्म समर्पण करने वाले उग्रवादियों के परिजनों को साड़ी देकर पुलिस ने सम्मानित किया. इस दौरान मौके पर बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Ka Mausam: मौसम विभाग से आयी राहत भरी खबर, झारखंड में 6 डिग्री तक गिरेगा तापमान

झारखंड में बढ़ा गर्मी का प्रकोप, स्कूलों के समय में हुआ बदलाव

Success Story: बर्फीली हवाओं को चीरते हुए नयी ऊंचाई पर पहुंचीं जमशेदपुर की महिलाएं

पहलगाम हमले के लिए झारखंड के मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार ठहराया

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel