लातेहार. सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में लातेहार के स्कूलों के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. जिला मुख्यालय के पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में इस वर्ष दसवीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 60 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें सभी बच्चे उत्तीर्ण रहे. प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षा में तन्मय तरुण ने विज्ञान विषय में पूरे 100 अंक हासिल किया है. तन्मय तरुण 97 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल के साथ जिला टॉपर भी रहा. वहीं मो एहसान रजा ने 90.2, अनोखी राज कनौजिया ने 85.4, सिमरन कुमारी ने 84.2 और हंसिका अंबेश ने 81.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है. प्राचार्य ने इस सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई दी है.
बाजपुर जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने लहराया परचम:
जिला मुख्यालय के बाजकुम स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र प्रिंस कुमार ने 92.6 प्रतिशत अंक लाकर अपने विद्यालय में टॉपर एवं जिला मुख्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा में कुल 78 छात्रों ने भाग लिया था. सभी सफल रहे. प्रिंस कुमार ने 92.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है. वहीं पंकज कुमार ने 92.4, अनूप भोगता ने 91.6, कुमारी मीनाक्षी ने 89.2, शेखर कुमार ने 86, विमला कुमारी ने 85.8, साकेत कुमार ने 84.8,आर्यन कुमार गुप्ता ने 84.6, आयुष करण ने 83.2 और आनंद कुमार यादव ने 83 प्रतिशत अंक लाकर क्रमश: दूसरे से दसवां स्थान प्राप्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है