चंदवा. इंदिरा गांधी चौक के समीप जिला परिषद बस स्टैंड परिसर में बन रहे दुकान भवन निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर ऊंचाई से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बुधवार शाम की है. घायल की पहचान प्रेम उरांव (अमझरिया, चंदवा) के रूप में की गयी. आसपास के लोगों की मदद से उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा ले जाया गया. चिकित्सक डॉ मनोज कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. युवक के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट आयी है. उसे वहां से रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार जिला परिषद की पहल पर परिसर में सरकारी दुकान का निर्माण कराया जा रहा है. प्रेम इसी कार्य में राज मिस्त्री का काम कर रहा था. बताया जाता है कि बुधवार की शाम वह असंतुलित होकर उपर से नीचे गिर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है