बारियातू़ प्रखंड में हो रही लगातार बारिश ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश से लगातार नुकसान हो रहा है. कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. थाना क्षेत्र अंतर्गत साल्वे पंचायत के जामा मस्जिद टोला में एक मजदूर परिवार का घर बुरी तरह ध्वस्त हो गया. घटना तब हुई जब परिवार के लोग सो रहे थे. सो रही जुबैदा खातून, पति अब्दुल हकीम समेत अन्य सदस्य इस घटना में बाल-बाल बच गये. बारिश के कारण मिट्टी की दीवार कमजोर हो चुकी थी. जिससे घर का आधा हिस्सा एक झटके में गिर गया. गनीमत रही कि किसी को शारीरिक नुकसान नहीं हुआ. इस दौरान घर में रखे अलमीरा, बक्सा, घरेलू सामान, खाद्यान्न और जरूरी कागजात पूरी तरह नष्ट हो गये. पीड़ित परिवार ने बताया कि अब उनके पास सिर छिपाने के लिए छत तक नहीं बचा है. पूरा परिवार भारी मुश्किल में है. घर गिरने की सूचना के बाद मुखिया राजीव भगत घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया. उन्होंने कहा कि जल्द ही उन्हें सरकारी सहायता दिलायी जायेगी. तत्काल सरकारी भवन में रहने की व्यवस्था की गयी है. जुबैदा खातून ने बताया कि वर्षों की मेहनत और बचत से कच्चा घर बनाया था. लेकिन अब वह भी गिर चुका है. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को खाद्यान्न सामग्री और आवास योजना का लाभ देने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है