चंदवा़ स्थानीय बुधबाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में रविवार को प्रह्लाद प्रसाद उर्फ लादू बाबू की दसवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा सह शहादत दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. शौण्डिक-जायसवाल समाज की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से नरेश प्रसाद, निर्मल शर्मा व रामनाथ गुप्ता कर रहे थे. कार्यक्रम में समाज के सभी धर्म व वर्ग के लोग मौजूद थे. स्व लादू बाबू की पत्नी सह पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनीता देवी, पुत्र विकास कुमार समेत परिजनों ने उनके चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया. इसके बाद उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. समाज के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद साहू ने कहा कि लादू बाबू शौण्डिक जरूर थे, पर वे समाज के हर वर्ग के लिए हमेशा उपलब्ध रहते थे. आज यह देखा जा रहा है कि निजी स्वार्थ के लिए लोग गलत लोगों का साथ दे रहे हैं. अगर समाज के सभ्य लोग चुप रहेंगे तो ऐसे गलत लोग इसका फायदा उठाएंगे. कहा कि जिस लादू बाबू ने समाज हित में अपने प्राण की आहुति दे दी, उनकी प्रतिमा लगाने के नाम पर कुछ लोग गंदी राजनीति कर रहे हैं. किसी भी सूरत पर सभी लोगों की सर्वसम्मति से प्रतिमा स्थापित करेंगे. जो लोग ऐसी ओछी हरकत कर रहे हैं, उसे सामने लाया जायेगा. समाज के रांची इकाई से पहुंचे योगेंद्र प्रसाद साहू, संजय साहू, प्रदीप कुमार साहू व सचिन प्रसाद ने कहा कि स्व लादू बाबू का समाज में विशेष योगदान रहा है, तभी इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे हैं. पहली बार समाज के किसी व्यक्ति के लिए शहादत दिवस का आयोजन देख रहे हैं. महेंद्र प्रसाद साहू, राजेश चंद्र पांडेय, रवि डे, निर्मल शर्मा, राजकुमार साहू, मुरली प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद यादव समेत अन्य लोगों ने कहा कि स्व लादू बाबू ने कभी अपनी वेशभूषा नहीं देखी. हर वक्त समाज सेवा को प्राथमिकता दिया. जिस भी स्थिति में वे रहते थे, लोगों के हित के लिए निकल पड़ते थे. कभी उन्होंने रात-दिन नहीं देखा. ना कोर्ट ना कचहरी, ना थाना ना पुलिस, घर बैठे ही कई मामलों को सुलझा देते थे. ऐसे व्यक्ति की कायरता पूर्ण हत्या निंदनीय है. इससे पूर्व सभी लोगों ने अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में मारे गये लोगों के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी. मौके पर पंसस नीलम देवी, संतोष प्रसाद, अरुण शर्मा, अनिल प्रसाद, राजेश प्रसाद, विनीत कुमार, सुनील प्रसाद, आदर्श रविराज, विनोद कुमार बिनू, मोहनीश कुमार, कुमार नवनीत, प्रशांत कुमार, गोपाल जायसवाल, अजय प्रसाद, प्रमोद जायसवाल, मनीष कुमार चांदो, विनय उर्फ रिक्की समेत काफी संख्या में महिला और पुरूष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है