लातेहार ़ जिला अधिवक्ता संघ के सत्र 2025-27 के लिए शनिवार को चुनाव संपन्न हो गया. जिला अधिवक्त संघ के 12 पदों के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर लाल अरविंद नाथ शाहदेव ने जीत हासिल की. श्री शाहदेव ने राजमणी प्रसाद को 20 वोट से हराया. श्री शाहदेव को 60 व श्री प्रसाद को 40 वोट प्राप्त हुआ. उपाध्यक्ष पर बासुदेव कुमार पांउेय ने जीत हासिल की है. उन्होंने पंकज कुमार को छह वोट से हरा दिया. श्री पांडेय को 53 व पंकज कुमार को 47 वोट प्राप्त हुए. सचिव पद पर संजय कुमार ने जीत हासिल की है. उन्होंने विक्रांत कुमार सिंह को 13 वोट से हराया. श्री कुमार को 57 व श्री सिंह को 44 वोट प्राप्त हुआ. संयुक्त सचिव (प्रशासनिक) पर चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इसमे मिथलेश कुमार को 54 वोट मिला. जबकि अब्दुल सलाम को 20, मनोज कुमार गुप्ता को 10 व बनवारी प्रसाद को पांच वोट मिला है. संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) पद पर नरोत्तम कुमार पांडेय ने जीत हासिल की है. उन्हें 59 वोट मिला है. उन्होने नवीन कुमार गुप्ता को 20 वोट से हराया. श्री गुप्ता को 39 वोट प्राप्त हुआ है. कोषाध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार पांडेय ने अपने प्रतिद्वंद्वी धीरेंद्र शुक्ला को हराया. श्री पांडेय को 52 व श्री शुक्ला को 49 वोट मिला है. सहायक कोषाघ्यक्ष पद पर स्वप्निल कुमार सिंह ने जीत हासिल की है. उन्होंने विवेक कुमार गुप्ता को 13 वोट से हराया है. जबकि कार्यकारिणी सदस्य के पांच पद पर वृंद बिहारी प्रसाद यादव, निरंजन प्रकाश मल्लान, अरविंद कुमार गुप्ता, राजेश यादव तथा रमण कुमार महतो ने जीत हासिल की है. जबकि इस पद पर सविता साहू और अनिल कुमार वर्मा को हार का सामना करना पड़ा है. विजयी प्रत्याशियों को मिला प्रमाण पत्र : अधिवक्ता संघ के चुनाव अधिकारी गणेश प्रसाद, अनिल ठाकुर व संतोष रंजन कुमार ने बताया कि चुनाव का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा लिया गया है. जीत की घोषणा के बाद सभी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है