महुआडांड़. प्रखंड के संत जोसेफ विद्यालय के खेल मैदान में शुक्रवार को दो दिवसीय लातेहार जिला एथलेटिक्स गेम-2025 का शुभारंभ विधायक रामचंद्र सिंह ने किया. इस दौरान जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ाकर किया गया. विधायक ने अंडर 20 ब्वॉयज में 1500 मीटर और गर्ल्स कैटेगरी में 1500 मीटर के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आनेवाले खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से खेल को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. संघ सचिव अनुभा खाखा ने बताया कि संघ स्थानीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और जिले में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके तहत हर साल बाद जिला स्तर पर एथलेटिक्स को प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. मौके पर संघ के अध्यक्ष रॉबर्ट मिंज, उपाध्यक्ष सुशांत उज्जवल कुजूर, उप-सचिव महताब आलम, कोच सरिता एक्का, वरिष्ठ कांग्रेसी इफ्तखार अहमद, अभय मिंज, रामनरेश ठाकुर व आमिर सुहैल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है