बरवाडीह. प्रखंड के थाना परिसर में बुधवार पूर्वाह्ण 11 बजे से भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निपटारे को लेकर थाना दिवस आयोजित किया गया है. यह जानकारी सीओ मनोज कुमार व थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के लोगों से थाना दिवस में आकर अपनी-अपनी जमीन संबंधित विवादों का निपटारा कराने की अपील की गयी है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है