लातेहार ़ जिले में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले की सभी प्रमुख नदियों में पानी का जलस्तर बढ़ गया है. शहर के औरंगा और जायत्री नदी में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लगातार बारिश से जिले में बिजली व्यवस्था भी ध्वस्त हो गयी है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पांच से छह घंटे बाधित रह रही है. जिला मुख्यालय के नगर पंचायत कार्यालय रोड पर चिल्ड्रन स्कूल के पास एक पेड़ गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया है. वहीं, बिजली का तार भी क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि बाद में नगर पंचायत के कर्मियों ने पेड़ की डाली को हटवाया इसके बाद आवागमन प्रारंभ हो सका. इसके अलावा विशुनपुर पथ जाने वाली सड़क पर पानी से कीचड़ भर गया है. जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है. बुधवार को कई वाहन उस सड़क पर फंस गये जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. लगातार बारिश से गारू-महुआडांड़-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर गारू में वन विभाग के चेक पोस्ट के पास जिलेबी का विशाल पेड़ झुक गया है जिससे गारू-महुआडांड़ मार्ग पर यातायात बाधित होने की है संभावना है. बारिश से सड़क पर गिरा पेड़ गारू. मोरवाई-गारू पथ पर टाना नाला के पास मंगलवार को एक विशाल पेड़ गिरने से सड़क जाम हो गया. जिससे गुमला, लोहरदगा तथा लातेहार जाने वाले यात्री वाहन फंसे रहे. सड़क पर पेड़ गिरने की जानकारी मिलने के बाद रेंजर उमेश कुमार दुबे और थाना प्रभारी पारसमणि के पहल पर जेसीबी मशीन से पेड़ हटा कर आवागमन सामान्य किया गया. इस दौरान आठ घंटे तक सड़क जाम रहा. जिससे सड़क के दोनों ओर यात्री वाहन फंसे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है