महुआडांड़. संत जेवियर उच्च विद्यालय गोठगांव में संत इग्नासियुस लोयोला पर्व पर इंटर-हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. यह आयोजन न केवल एक खेल स्पर्द्धा था, बल्कि विद्यार्थियों के भीतर छिपी नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और आत्मविश्वास को प्रकट करने का एक सुनहरा अवसर भी था. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के सचिव फादर अशोक नगेसिया द्वारा फुटबॉल को किक मारकर किया गया. उन्होंने छात्रों को खेल भावना, अनुशासन और परस्पर सहयोग का संदेश भी दिया. प्रतियोगिता में लोयोला, गोंजागा और ब्रिटो हाउस के छात्र-छात्राओं ने उत्साह, अनुशासन और जोरदार जोश के साथ भाग लिया. खिलाड़ियों का समर्पण, चपलता और संयम सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया. खेल मैदान पर तालियों की गूंज और साथी छात्रों का उत्साहवर्द्धन पूरे माहौल को ऊर्जावान बनाये हुआ था. इस आयोजन का उद्देश्य संत इग्नासियुस के प्रेरणादायक जीवन और सेवा भावना को याद करते हुए विद्यार्थियों में नेतृत्व, एकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा की भावना का विकास करना था. कार्यक्रम का समापन विद्यालय परिवार की सामूहिक प्रार्थना और मुख्य अतिथि द्वारा दिये गये प्रेरणादायक संदेश के साथ किया गया. उन्होंने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि खेल केवल जीतने का माध्यम नहीं है, बल्कि चरित्र निर्माण और जीवन मूल्यों को सीखने का एक सुंदर रास्ता है. मौके पर कई विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है