फोटो : 11 चांद 8 : मृतका सुभाष देवी. प्रतिनिधि . जिला परिषद बस स्टैंड के समीप की घटना .पति व पुत्र की भी वज्रपात में हुई थी मौत चंदवा. शुक्रवार की दोपहर बाद शहर के बीचों बीच स्थित इंदिरा गांधी चौक के समीप जिला परिषद बस पड़ाव के समीप वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान चंदवा थाना क्षेत्र के चकला पंचायत अंतर्गत पुरना टोली, अंबाटांड़ निवासी सुभाष देवी (पति स्व. फगुआ मुंडा) के रूप में की गयी. मृतका बतौर स्वास्थ्य सहिया के रूप में चंदवा सीएचसी में कार्यरत थी. घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. कैसे हुई घटना शुक्रवार की दोपहर बाद रूक-रूक कर तेज बारिश हो रही थी. बिजली भी कड़क रही थी. सहिया सुभाष देवी चंदवा सीएचसी में विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन कार्यक्रम में शामिल होने आयी थी. कार्यक्रम के बाद वह अपनी बेटी के साथ कागजात का फोटो कॉपी कराने बस स्टैंड के समीप ही एक दुकान में गयी थी. फोटो काॅपी कराकर जैसे ही वह दुकान से निकली, अचानक तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ. इसकी चपेट में सहिया सुभाष देवी (52 वर्ष) आ गयी. गंभीर रूप से घायल हो गई. तत्काल स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतका अपने पीछे एक पुत्र व तीन पुत्री छोड़ गई है. वर्ष 2013 में पति व पुत्र की भी वज्रपात से हुई है मौत ग्रामीणों ने बताया कि सहिया सुभाष देवी के पति फगुआ मुंडा व पुत्र यमुना मुंडा की मौत भी व्रजपात की घटना में ही हुई थी. वर्ष 2013 में दोनों पिता-पुत्र अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी बीच वज्रपात हुआ. इसकी चपेट में आने से पिता-पुत्र दोनों की मौत एक साथ हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है