लातेहार. जिले के महुआडांड़ प्रखंड के अति सुदूर दुरूप पंचायत के दौना गांव निवासी कुशल बृजिया (30) पिता- जोवाकीम बृजिया की मौत आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा स्टेशन के चिराला में ट्रेन हादसे में हो गयी. गत 25 मई को कुशल अपने गांव के तीन साथियों के साथ केरल मजदूरी करने जा रहा था. सभी सामान्य बोगी में सफर कर रहे थे. विजयवाड़ा स्टेशन के पास जब ट्रेन थोड़ी देर के लिए रुकी, तो कुशल केला खरीदने प्लेटफॉर्म पर उतरा. इसी बीच ट्रेन चल पड़ी. जल्दीबाजी में चढ़ने के प्रयास में वह फिसल कर नीचे गिर गया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी. कुशल के परिजनों को 30 मई को इसकी सूचना मिली. गांव के अन्य साथियों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. मृतक अपने पीछे पत्नी समेत दो छोटे बच्चों को छोड़ गया. मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन और स्थानीय जन प्रतिनिधियों से कुशल का शव गांव लाने में मदद करने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है