लातेहार ़ जिले में भारी बारिश को देखते हुए उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने सभी बीडीओ और सीओ को नदी क्षेत्र के आसपास के इलाकों पर विशेष सतर्कता बनाये रखने का निर्देश दिया. अत्यधिक बहाव वाले नदी-नालों, पुल-पुलिया आदि स्थानों पर लोगों को आगाह करने व आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने सभी बीडीओ और सीओ को कहा कि आसपास के ग्रामीणों के संपर्क में रहें, ताकि किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके. लोगों से अपील करें कि अत्यधिक बारिश होने की स्थिति में बिना कारण घरों से ना निकलें. जिला में दो दिनों से भारी बारिश हो रही है जिससे नदी-नालेे उफान पर हैं, इस वजह से आवश्यक सावधानी नहीं बरतने से जान-माल के नुकासान का खतरा बना रहता है़. दोनों एसडीओ, सभी बीडीओ और साओ को 24 घंटे सतर्क रहने और तत्काल निर्णय लेने की स्थिति में रहने को कहा है. आवश्यकता पड़ने पर कच्चे मकानों में निवास करने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थलों पर स्थानांतरित करने, पेयजल एवं चिकित्सा सहायता की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है. उपायुक्त ने कहा कि मौसम विभाग ने आगामी दिनों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जतायी है, इसलिए सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है. उपायुक्त ने प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड स्तर पर 24 घंटे नियंत्रण कक्ष सक्रिय करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने किसी भी घटना जैसे जलजमाव, क्षति, राहत वितरण की स्थिति में तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है