24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लगातार बारिश से बारियातू में मक्का खेती हुई चौपट, किसान बेहाल

लगातार बारिश से बारियातू में मक्का खेती हुई चौपट, किसान बेहाल

बारियातू ़ इस वर्ष लगातार हो रही भारी बारिश ने बारियातू प्रखंड में मक्का की खेती करने का सपना तोड़ दिया है. माॅनसून की शुरुआत से ही हो रही मूसलाधार बारिश ने खेतों में जलजमाव की स्थिति पैदा कर दी है. इसका असर यह हुआ कि अधिकांश खेतों में मक्का की बुआई नहीं हो पायी. जहां थोड़ी बहुत बुआई हुई थी, वहां भी बीज पानी में गलकर नष्ट हो गये. बालुभांग, फुलसू, डाढ़ा, बारियातू, गोनिया, साल्वे, टोंटी, शिबला और अमरवाडीह पंचायत के 56 गांवों के किसान इससे बुरी तरह प्रभावित हैं. किसानों ने बताया कि हर वर्ष जून के अंत तक बुआई पूरी हो जाती थी, लेकिन इस बार अत्यधिक नमी और कीचड़ के कारण ट्रैक्टर चलाना भी संभव नहीं रहा. किसान भुनेश्वर यादव, जनुवा उरांव, मो. शाहिद, विष्णुदेव उरांव, जुगेश्वर ठाकुर, दिगंबर टाना भगत, सरजू उरांव समेत अन्य ने बताया कि उन्होंने जोखिम उठाकर मक्का की बुआई की थी, लेकिन बारिश ने उनकी मेहनत बर्बाद कर दी. कृषि विभाग नदारद, किसानों की चिंता बढ़ी : किसानों का आरोप है कि कृषि विभाग की ओर से अब तक कोई अधिकारी गांव नहीं पहुंचे हैं. न तो फसल क्षति का सर्वे हो रहा है और न ही वैकल्पिक खेती को लेकर कोई मार्गदर्शन मिल रहा है. किसानों ने सरकार से मांग की है कि पूरे प्रखंड में क्षति का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाये और वैकल्पिक फसल के लिए बीज व संसाधनों की व्यवस्था की जाये. साथ ही जल्द से जल्द राहत पैकेज घोषित किया जाये ताकि किसान फिर से खेती की ओर लौट सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel