23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डे बोर्डिंग सेंटर और मनिका कस्तूरबा वॉलीबॉल के फाइनल में

जिला खेल स्टेडियम में झारखंड वॉलीबॉल दिवस पर आयोजित जिला महिला पुरुष लीग कम नॉकआउट वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को महिला वर्ग में कुल 10 मैच खेले गये.

लातेहार. जिला खेल स्टेडियम में झारखंड वॉलीबॉल दिवस पर आयोजित जिला महिला पुरुष लीग कम नॉकआउट वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को महिला वर्ग में कुल 10 मैच खेले गये. कनवद्दी एलटीआर ने सीएम सोई कस्तूरबा लातेहार को 25-16 व 25-20 से हराया. डे बोर्डिंग बालिका केंद्र ने कनवद्दी एलटीआर को 25-12 व 27-25 से, मनिका कस्तूरबा ने बालूमाथ कस्तूरबा को 25-10 व 25-15 से, मनिका कस्तूरबा ने लातेहार कस्तूरबा को 25-13 व 25-18 से, कनवद्दी एलटीआर ने बालूमाथ कस्तूरबा को 25-9 व 25-06 से, डे बोर्डिंग बालिका केंद्र ने मनिका कस्तूरबा को 25-17 व 25-16 से, बालूमाथ कस्तूरबा ने लातेहार कस्तूरबा को 25-20 व 25-22 से, मनिका कस्तूरबा में कनवद्दी एलटीआर को 26-24 व 25-21 तथा डे बोर्डिंग सेंटर ने बालूमाथ कस्तूरबा को 25-10 व 25-3 से हराया. मैच में प्वाइंट के आधार पर मनिका कस्तूरबा और डे बोर्डिंग बालिका सेंटर लातेहार की टीम ने प्रतियोगिता के फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता प्रदीप सिंह, संघ के कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, रवींद्र उरांव, कमलेश उरांव, शुभम साव, मनीष उरांव व कामिल अंसारी समेत काफी संख्या में दर्शक और खिलाड़ी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel