बेतला़ बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के सरईडीह गांव के विक्रम कुमार की पुत्री मानसी कुमारी उर्फ अवनी गंभीर रूप से बीमार हो गयी है. पैसे के अभाव में उसका समुचित इलाज नहीं हो रहा है. जिससे उसकी स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही है. उसकी बीमारी से उसके माता-पिता काफी परेशान हैं. बताया जा रहा है मानसी गंभीर रूप से दिमागी बीमारी से पीड़ित है. परिजनों के अनुसार उसके मस्तिष्क के हिस्से में एक गहरा जख्म हो गया है. जिसके कारण उसकी स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही है. मानसी के पिता विक्रम कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के इलाज का काफी प्रयास किया. उनके पास जितना पैसा था सारे पैसे को इलाज में खर्च कर दिया है. कुछ पैसे उन्होंने कर्ज लेकर इलाज कराया है. लेकिन अब उसके पास अपनी बेटी के इलाज कराने के लिए पैसे नहीं हैं. विक्रम उसे रांची सहित अन्य शहरों में बेटी को इलाज के लिए ले गये थे. इसके बाद चिकित्सकों ने बताया कि उसके दिमाग के एक हिस्से में जख्म है. इसके इलाज के लिए उसे काफी पैसे खर्च करने होंगे. विक्रम ने इस मामले की जानकारी प्रशासनिक पदाधिकारी व विधायक को भी दी है. विक्रम ने आर्थिक मदद की गुहार लगायी है ताकि वह अपनी बेटी का जीवन बचा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है