लातेहार. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर बुधवार को सदर थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सदर सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो ने की. मौके पर जमीन विवाद से जुड़े कुल छह आवेदन आये. जिसमें अधिकारियों ने दोनों पक्षों की बात सुनी. इसके बाद आपसी सुलह समझौता से मामले को निपटाने की बात कही. कुछ मामलों में दूसरे पक्ष के नहीं रहने पर अगले बुधवार को थाना दिवस पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है. मौके पर प्रभारी अंचल निरीक्षण चार्लेस गिद्ध, राजस्व कर्मचारी सर्वेश राम, मनोज बेक, अभिषेक कुमार गुप्ता तथा हर्मेंत तिग्गा समेत कई लोग उपस्थित थे. उपस्थित लोगों को सीओ ने कहा कि जमीन विवाद के मामलों में उत्पन्न आपसी विवाद को समाप्त करने के उदे्श्य से थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने सदर अंचल के लोगों से इस थाना दिवस में आकर अपनी जमीन संबंधी विवाद का निपटारा कराने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है