27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थाना दिवस पर कई मामलों का हुआ निष्पादन

थाना दिवस पर कई मामलों का हुआ निष्पादन

बरवाडीह. स्थानीय थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. सीओ मनोज कुमार और थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने जमीन विवाद से जुड़े मामलों पर प्राथमिकता के साथ सुनवाई की. सीओ ने कहा कि भूमि विवाद के कारण अक्सर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है. ऐसे मामलों का समाधान अगर स्थानीय स्तर पर हो जाये तो न केवल न्याय मिल सकता है बल्कि विवाद बढ़ने से भी रोका जा सकता है. इस दौरान कुल छह आवेदन मिले जिसमें दो मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की आपसी सहमति से किया गया. मामलों के निपटारे के बाद दोनों पक्षों ने संतोष और खुशी जाहिर की. थाना प्रभारी ने बताया कि वर्तमान समय में छोटे-छोटे भूमि विवादों को लेकर आये दिन आपसी झगड़े और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है. थाना दिवस के आयोजन का उद्देश्य ऐसे मामलों का शांतिपूर्ण निपटारा कर लोगों को न्याय दिलाना और सामंजस्य बनाना है. मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष मो नसीम अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे. थाना दिवस पर कई मामले आये

लातेहार. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर बुधवार को सदर थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सदर सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो ने की. मौके पर जमीन विवाद से जुड़े कुल छह आवेदन आये. जिसमें अधिकारियों ने दोनों पक्षों की बात सुनी. इसके बाद आपसी सुलह समझौता से मामले को निपटाने की बात कही. कुछ मामलों में दूसरे पक्ष के नहीं रहने पर अगले बुधवार को थाना दिवस पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है. मौके पर प्रभारी अंचल निरीक्षण चार्लेस गिद्ध, राजस्व कर्मचारी सर्वेश राम, मनोज बेक, अभिषेक कुमार गुप्ता तथा हर्मेंत तिग्गा समेत कई लोग उपस्थित थे. उपस्थित लोगों को सीओ ने कहा कि जमीन विवाद के मामलों में उत्पन्न आपसी विवाद को समाप्त करने के उदे्श्य से थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने सदर अंचल के लोगों से इस थाना दिवस में आकर अपनी जमीन संबंधी विवाद का निपटारा कराने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel