लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मुहल्ला में बुधवार की शाम लगभग सात बजे रोहित कुमार चौधरी की पत्नी खुश्बू देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस पहुंची. एसडीपीओ ने मामले की जांच करने का निर्देश थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो को दिया. घटना के बाद मृतक के मायकेवालों को सूचना दी गयी. मृतक के पिता गया के मदारपुर निवासी उपेंद्र चौधरी ने सदर थाना में आवेदन देकर मृतक के पति रोहित कुमार चौधरी समेत ससुराल के तीन लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करने का आग्रह किया है. मृतक के पिता के अनुसार चार दिन पहले खुशबू के साथ उसके पति व अन्य सदस्यों ने मारपीट की थी. थाना प्रभारी सुरेंद्र महतो ने बताया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है