21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरु पूर्णिमा पर सम्मानित किये गये मैट्रिक व इंटर के टॉपर विद्यार्थी

गुरु पूर्णिमा पर सम्मानित किये गये मैट्रिक व इंटर के टॉपर विद्यार्थी

बारियातू ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में गुरुवार को गुरुपूर्णिमा के मौके पर मैट्रिक व इंटर परीक्षा-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्रमुख उर्मिला देवी, जिप सदस्य रमेश राम, उपप्रमुख निशा शाहदेव व सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक मिश्रा उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार ने की. उपस्थित शिक्षकों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. प्रमुख उर्मिला देवी व उपप्रमुख निशा शाहदेव ने कहा कि इस बार विद्यालय की एक छात्रा ने जिला टॉप टेन में जगह बनायी है. आने वाले दिनों में टॉप टेन में बारियातू के ही विद्यार्थी हों, तैयारी ऐसी होनी चाहिए. श्री मिश्रा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि विद्यालय की नेहा रानी ने मैट्रिक परीक्षा में जिले में प्रथम व राज्य में नौवां स्थान पाया है. छात्र-छात्राओं से नियमित पढ़ाई करने व विद्यालय समेत माता-पिता का नाम रोशन करने की बात कही. जिप सदस्य श्री राम ने विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने की बात कही. प्रभारी प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार साव ने कहा कि समारोह का उद्देश्य अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित करना है. मैट्रिक व इंटर में टॉपरों को सम्मानित किया गया. संचालन शिक्षक उमेश सिंह व मून कुजूर कर रहे थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक दिनेश प्रताप दूबे, हर्षित कुमार, पंकज कुमार, शिक्षिका सरोज एक्का व रीना टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel