बालूमाथ़ लातेहार विधायक प्रकाश राम के नेतृत्व में आरा गांव के लोगों ने सोमवार को मगध परियोजना के महाप्रबंधक निपेंद्र नाथ से मुलाकात की. इस दौरान आरा गांव के नाबालिग स्व विजयपथ के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. यहां बताते चले कि विजयपथ की हत्या अपराधियों ने एक पखवारे पूर्व कर दी थी. उसका शव मगध कोलियरी में बरामद किया गया था. इससे पूर्व विधायक श्री राम आरा गांव पहुंचे. यहां उप-स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों के साथ बैठक की. 41 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ वे मगध जीएम कार्यालय पहुंचे. यहां सीसीएल के महाप्रबंधक से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने, परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी देने व मगध खदान क्षेत्र में सुरक्षा व प्रकाश की व्यवस्था करने संबंधी मांगपत्र सौंपा. विधायक ने जीएम निपेंद्र नाथ को बताया कि विजयपथ पिता बसंत आनंद की निर्मम हत्या कर उसके शव को खदान में फेंक दिया गया था. घटना मगध कोल परियोजना में हुई है. इसलिए परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाये. महाप्रबंधक ने कहा कि पुलिस के अनुसार यह हत्या दूसरे स्थान पर की गयी था. सिर्फ शव को खादान में फेंका गया है, इसलिए यह घटना सीसीए के अधीन नहीं आता है. ऐसी घटना पर सीसीएल में कोई भी मुआवजा का प्रावधान नहीं है. बावजूद सीसीएल सीएमडी से मैं बात करूंगा. जीएम ने कहा कि मृतक के पिता को आउटसोर्सिंग कंपनी पर दैनिक भत्ते पर रोजगार दिया जायेगा. मौके पर उपेंद्र यादव, कृष्णा यादव, संजीव सिन्हा, सुनील पांडेय, अखिलेश भोक्ता, संजीत प्रसाद साहू, अशोक प्रसाद, शिवनारायण प्रसाद साहू, संजय यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रीतलाल यादव, विनोद गंझू, शंभू प्रसाद, खुशियाल साव, रविंद्र उरांव, राजीव रंजन प्रसाद, रामवृक्ष साव, गणेश उरांव, खेमलाल गंझू, बृजमोहन प्रसाद, सुधीर साव, महेंद्र साव, राजेश राम, गणेश साव, पूनम देवी, मंजू देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है