बरवाडीह़ प्रखंड के कल्याणपुर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक सप्ताह से मध्याह्ण भोजन बंद रहने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी. शिकायत पर सीओ मनोज कुमार मंगलवार को विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे तो विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि गैस खत्म हो जाने के कारण मध्याह्ण योजना एक सप्ताह से बंद है. इसके बाद सीओ ने तत्काल गैस की व्यवस्था कर एमडीएम चालू करने का निर्देश दिया. विद्यालय निरीक्षण के क्रम में कई अनियमितता पायी गयी. विद्यालय में गंदगी का अंबार लगा था. पढ़ाई की हालत काफी बदहाल दिखी. राज्य सरकार 26 जून तक नशापान के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है. जबकि निरीक्षण के क्रम मे सीओ ने देखा की विद्यालय के प्रधानाध्यापक ऋषिकेश कुमार सिंह पान मसाला खा कर विद्यालय में कार्य कर रहे हैं. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने विद्यालय परिसर में कई ओर थूक कर विद्यालय को गंदा कर दिया था. इस पर विद्यालय के बच्चों ने भी प्रधानाध्यापक पर गुटखा खाने की शिकायत करते हुए इस पर अंकुश लगाने की मांग सीओ से की है. सीओ ने बताया कि विद्यालय में किसी भी परिस्थिति में मध्याह्ण भोजन योजना को बंद नहीं करना है. लेकिन प्रभारी प्रभारी प्रधानाध्यापक ने मनमाने तरीके से एमडीएम योजना को बंद कर रखा था. यही नहीं शिक्षा के मंदिर में गुटखा खाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं. सीओ ने इसकी शिकायत जिला के अधिकारियों से करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है