महुआडांड़. थाना क्षेत्र के चुटिया और बेलवार गांव के बीच लमती नदी पर डीएमएफटी की राशि से पुल का निर्माण किया जा रहा है. उक्त कार्य बरवाडीह निवासी नितिन अग्रवाल की ओर से कराया जा रहा है. गुरुवार की देर रात लगभग आठ बजे पुल की ढलाई का कार्य चल रहा था. कार्य की देखरेख कर रहे फिरोज अंसारी और उनके मशीन ऑपरेटर के साथ लगभग 20 मजदूर पुल की ढलाई कर रहे थे. इसी दौरान बेलवार जंगल की ओर से आधे दर्जन हथियारबंद उग्रवादी निर्माण स्थल पर पहुंचे और कार्य को बंद करने को कहा. फिरोज अंसारी और मशीन ऑपरेटर के साथ मारपीट भी की. मजदूरों को रात में काफी देर तक बंधक बनाये रखा. मजदूरों ने बताया कि लेवी नही दिये जाने कि बात उग्रवादी कह रहे थे. उग्रवादियों ने बगैर आदेश निर्माण कार्य शुरू करने पर गोली मारने की धमकी दी. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी शिवपूजन बहेलिया के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है