24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता दरबार में विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, मदद का दिया आश्वासन

जनता दरबार में विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, मदद का दिया आश्वासन

हेरहंज ़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को विधायक प्रकाश राम का जनता दरबार लगाया गया. इसमें काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन सौंपे. इस दौरान कुल 48 आवेदन मिले. इनमें सबसे अधिक मामले जमीन से जुड़े हुए थे. सभी आवेदनों को त्वरित कार्रवाई के लिए अंचलाधिकारी अमित कुमार को विधायक ने सौंपा. जनता दरबार में कई विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थे. इस पर विधायक श्री राम नाराज दिखे. स्पष्ट कहा कि लोगों को उनके हक व अधिकार दिलाने को लेकर उक्त कार्यक्रम किये जा रहे हैं. विभागीये अधिकारी व कर्मी लापरवाही नहीं बरतें. इससे पूर्व बीडीओ सह सीओ श्री कुमार ने विधायक का स्वागत किया. पूर्व में आयोजित जनता दरबार में आये 29 आवेदनों की भी समीक्षा की गयी. बीडीओ सह सीओ ने बताया कि इनमें से 17 मामलों का समाधान कर दिया गया है. शेष आवेदनों पर कार्यवाही प्रक्रिया में है. मौके पर जिला परिषद सदस्य चंचला देवी, प्रमुख पार्वती देवी, उपप्रमुख विजय उरांव, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र यादव, नूर मोहम्मद, कलीम अंसारी, व्यास यादव, टुनू राम, रघुनंदन यादव, शिवनाथ रजक समेत प्रखंड सह अंचल कर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel