महुआडांड़. झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर ओरसापाठ गांव में बुधवार की रात उग्रवादियों ने कंस्ट्रक्शन साइट के मुंशी अयूब अहमद की हत्या कर दी थी. घटना को लेकर शनिवार को विधायक रामचंद्र सिंह अपने समर्थक के साथ मृतक के परिवार और उसकी पत्नी से मिले और उन्हें ढ़ाढस बंधाया. साथ ही हर संभव मदद देने की बात कही. विधायक ने इस संबंध में महुआडांड़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया से मिलकर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही. मौके पर उप प्रमुख अभय मिंज, किशोर तिर्की, रानू खान, तनवीर व बसारत अली सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है