लातेहार. लातेहार के विधायक प्रकाश राम ने शनिवार को सदर प्रखंड के पोचरा पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान वह पंचायत के जारम, मांजर, पोचरा, हुटार, लबरपुर व ओदान समेत विभिन्न गांवों के लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. ग्रामीणों ने जारम पुल की समस्या, पेयजल की समस्या, सिंचाई की समस्याओं आदि से संबंधित ज्ञापन सौंपा. इस दौरान विधायक ने कई समस्याओं के समाधान को लेकर विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया. विधायक ने कहा क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, भाजपा नेता पवन कुमार, संत गुप्ता, नरेश प्रसाद, पिंटू रजक, अखिलेश प्रजापति, लाल जीतू नाथ शाहदेव, दिलीप कुमार, दिलचंद सिंह, करमदेव सिंह, बलराम उरांव, पंकज शाहदेव, गौरव शाहदेव, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है