लातेहार. लातेहार विधायक प्रकाश राम की ओर से लातेहार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों व शहरी क्षेत्रों में शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. इसी परिपेक्ष्य में विधायक ने उपायुक्त को पत्र लिखकर शिविर में भाग लेने के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को उपस्थित रहने का निर्देश देने का अनुरोध किया है. लातेहार प्रखंड के पोचरा पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में तीन एवं चार मई को पोचरा पंचायत के विभिन्न गांवों का परिभ्रमण करेंगे. इस आशय की जानकारी पवन कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि गांवों का परिभ्रमण के बाद पांच मई को प्रखंड कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया है. 10 एवं 11 मई को हेरहंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का परिभ्रमण एवं 12 मई को प्रखंड कार्यालय में शिविर तथा 14 एवं 15 मई को बारियातू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का परिभ्रमण एवं 16 मई प्रखंड कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है