चंदवा़ प्रखंड के कई गांव-टोले के किसान इन दिनों पशुधनों की चोरी से परेशान हैं. शहर व आसपास के गांव-टोले में पिछले कई दिनों से गोवंशीय पशु चोर गिरोह सक्रिय है. आये दिन किसी ना किसी गांव-टोले से गोवंशीय पशुओं की चोरी हो रही है. इससे किसान व पशुपालक नाराज हैं. आश्चर्य की बात यह है कि एक-दो पशु की चोरी के बाद कोई किसान या पशुपालक चोरी की जानकारी देने थाना तक नहीं पहुंच रहा है. पिछले करीब एक माह के भीतर शहर से सटे कुसुमटोली, गुरीटांड़ समेत अन्य गांव-टोले से करीब तीन दर्जन से अधिक गाय, बैल, बाछा व बछिया की चोरी हो गयी है. पांच दिन पूर्व कुसूमटोली निवासी मुरली प्रसाद साहू की दुधारू गाय की चोरी कर ली गयी. काफी खोजबीन के बाद भी अब तक गाय को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है. इसके अलावे गुरीटांड़ गांव से किसान इनोद मुंडा, प्रदीप मुंडा, अजीत मुंडा, चंदन मुंडा, कुसुमटोली में किसान दामोदर प्रजापति, बबन उरांव के पशुधन की चोरी भी चोर गिरोह द्वारा कर ली गयी है. लोहरसी गांव में भी कई किसान के पशुधन चोरी की सूचना है. कई पशुपालकों ने बताया कि और भी कई ऐसे लोग हैं, जिनके पशु की चोरी हाल में हुई है. इन मामलों में ग्रामीणों ने प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर अब तक आवेदन नहीं दिया है. बताते चलें कि एक वर्ष पूर्व आन गांव के समीप पशु चोर गिरोह का दो वाहन पुलिस ने जब्त किया था. इनमें एक कार व एक पिकअप वाहन शामिल था. प्रखंड में लंबे समय से पशु चोर गिरोह सक्रिय है. यह पशुओं की चोरी स्कॉर्पियो, कार व पिकअप वैन की मदद से करते हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस से इस दिशा में सार्थक पहल करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है