28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम त्याग व बलिदान का प्रतिक, इससे सीखें : एसडीपीओ

मुहर्रम त्याग व बलिदान का प्रतिक, इससे सीखें : एसडीपीओ

बालूमाथ़ मुहर्रम कमेटी बालूमाथ की पहल पर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में मुहर्रम पर भव्य जुलूस निकाला गया. बाजारटांड़ से शुरू होकर यह जुलूस महाबीर मंदिर, थाना चौक होते कई मोहल्ले का भ्रमण किया. इस दौरान लोग या अली-या हुसैन का नारा बुलंद कर रहे थे. इसके बाद लोग अखाड़ा कार्यक्रम स्थल पहुंचे. इसमें रहमत नगर, गालिब कॉलोनी, मदरसा कॉलोनी, नूर मोहल्ला समेत अन्य स्थान के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक करबत दिखाया. हुसैनी क्लब जिलंगा, कुरियाम टीम की लाठी-डंडा, तलवार व तिरंगा के साथ कई हैरतअंगेज करतब ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मुख्य अतिथि एसडीपीओ बिनोद रवानी ने कहा कि मुहर्रम त्याग व बलिदान का प्रतिक है. यह हमें काफी कुछ सिखाता है. अंचलाधिकारी विजय कुमार व बीडीओ सोमा उरांव ने बालूमाथ में आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को बेहतर करार दिया. पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरूआ व थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि यह मातम का त्योहार है, यहां के लोगों ने शांतिपूर्वक इसे मनाया है. मुहर्रम कमेटी के लोगों को धन्यवाद दिया. मंच को प्रेम प्रसाद गुप्ता, झामुमो अध्यक्ष प्रदीप गंझू, राजद नेता श्यामसुंदर यादव ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व सभी अतिथियों को पगड़ी पहनाकर व तलवार भेंट कर कमेटी के सदस्यों ने सम्मानित किया. बेहतर प्रदर्शन करनेवाली टीम व कलाकार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. मौके पर मुख्य संरक्षक मो मुजम्मिल, कमेटी के अध्यक्ष मो इमरान, सचिव इमरान कुरेशी, कोषाध्यक्ष कमरूल आरफी, मो असफाक, आकिब खान, मुन्ना खान, मो आदिल, फैसल खान, मुज्जमिल कुरैशी, इमरोज अनवर, जमील अख्तर उर्फ राजू, कौशर अली, मोजी कुरैशी, छोटू कुरैशी, मो आमिर, मो असगर, पपन कुरैशी, खुर्शीद अंसारी, मो तनवीर समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel