Naxal News: लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह-लातेहार जिला पुलिस और सीआरपीएफ-11 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में जेजेएमपी के एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई के बाद यह सफलता मिली है. छिपादोहर पुलिस ने कटिया जंगल से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर मुरारी भुईयां उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है. छिपादोहर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम ने दी.
छापेमारी में पुलिस ने खदेड़कर एक उग्रवादी को पकड़ा
बरवाडीह एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कटिया जंगल में जेजेएमपी के उग्रवादी जमा हुए हैं और वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित छापेमारी टीम ने कटिया जंगल में छापामारी अभियान चलाया. छापेमारी करने गयी पुलिस को देख कर एक जगह मौजूद कई उग्रवादी भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर एक उग्रवादी को पकड़ लिया, लेकिन कई उग्रवादी जंगल का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे.
पलामू का है गिरफ्तार जेजेएमपी एरिया कमांडर मुरारी
पूछताछ के बाद गिरफ्तार उग्रवादी ने अपने आप को जेजेएमपी का एरिया कमांडर मुरारी भुईयां उर्फ छोटू उर्फ पप्पू (35 वर्ष) पिता-स्व. जगदीश भुईयां बताया. गिरफ्तार उग्रवादी (बसरिया कला, थाना चैनपुर, पलामू) का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ के दौरान गिरफ्तार उग्रवादी ने बताया कि भागने वालों में जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर अखिलेश यादव, एरिया कमांडर बैजनाथ सिंह, विजय यादव और ध्रुव राम उर्फ ध्रुव के अलावा संगठन के कैडर सदस्य बुतरू भुईंया उर्फ छोटू है. भागने के दौरान मुरारी भुईयां ने अपना हथियार बुतरू भुईयां उर्फ छोटू को दे दिया था.
ये भी पढ़ें: Indian Railways Gift: पलामू, गढ़वा और लातेहार को रेलवे की बड़ी सौगात, पहली बार मुंबई के लिए सीधी ट्रेन
जेजेएमपी सुप्रीमो के कहने पर दस्ता वारदात को देता है अंजाम
जेजेएमपी का एरिया कमांडर मुरारी भुईयां ने पुलिस को बताया कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सुप्रीमो पप्पू लोहरा के कहने पर अपने दस्ता के साथ मिलकर लातेहार एवं पलामू के ठेकेदारों एवं व्यवसायियों से लेवी वसूली, आगजनी, फायरिंग एवं हत्या की घटना का अंजाम देते हैं. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, आईएनएसपी सुभाष दास, सीआरपीएफ के एसआई रितेश कुमार, एसआई विकाशेंदु त्रिपाठी, आईआरबी-04 सैट एवं छिपादोहर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. प्रेस वार्ता में सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेंट यादराम बुनकर, डिप्टी कमांडेंट मुकेश कुमार सिंह, एसआई अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह व इंस्पेक्टर सुभाष दास समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: अलकतरा घोटाला: 28 साल बाद आया फैसला, बिहार के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन समेत 5 को 3-3 साल की सजा
ये भी पढ़ें: Dream 11 : धनवर्षा होते ही मायानगरी मुंबई पहुंचा करोड़पति दर्जी, 49 रुपए से जीते हैं तीन करोड़
ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति