26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी, आतंक मचा रहे नक्सली अभय को मार डाला, दो भेजे गए जेल

Naxal News: लातेहार में लेवी के लिए ईंट-भट्ठों में घूम-घूम कर मारपीट कर रहे नक्सलियों को ग्रामीणों ने सोमवार की रात सबक सिखाया. झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो अभय उर्फ किशोर नायक की पिटाई से मौत हो गयी, जबकि दो को पुलिस ने जेल भेज दिया.

Naxal News: चंदवा (लातेहार), सुमित-झारखंड के लातेहार और लोहरदगा जिले में आतंक का पर्याय बने झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो अभय उर्फ किशोर नायक की ग्रामीणों की पिटाई से मौत हो गयी, जबकि घायल दो नक्सलियों को पुलिस ने इलाज के बाद लातेहार जेल भेज दिया. लेवी के लिए ईंट-भट्ठों में घूम-घूम कर मारपीट कर रहे नक्सलियों को सोमवार की देर रात ग्रामीणों ने घेर लिया और जमकर पीटा.

ईंट-भट्ठों पर घूम-घूम कर मारपीट कर रहे थे नक्सली


अभय अपने छह साथियों के साथ सोमवार की रात लेवी मांगने की नीयत से चंदवा के विभिन्न ईंट भठ्ठों में घूम रहा था. इसी दौरान वे सेरक गांव के सरना ईंट-भट्ठे पर पहुंचे. भट्ठा मालिक धनलाल उरांव द्वारा लेवी नहीं देने की वजह से उन्होंने उसके साथ जमकर मारपीट की. मारपीट के बाद धनलाल की बाइक लेकर उग्रवादी चले गए. इसके बाद उग्रवादी कीता गांव में हरि साव के ईंट-भट्ठे पर गए. यहां भी मजदूरों के साथ मारपीट की और मालिक को गोली मारने की धमकी दी. यहां से उग्रवादी रामपुर गांव में बिजेंद्र साव के ईंट-भट्ठे पर पहुंचे. यहां उग्रवादियों ने मजदूरों को धमकाया. इस दौरान उग्रवादी ने यहां फायरिंग भी की. फायरिंग के दौरान रिवॉल्वर की स्प्रिंग फंस गयी थी. इसी दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और मजदूर उग्रवादियों का पीछा करते तरहसी से कीता होते रामपुर पहुंचे फिर बारी गांव के जतराटांड़ पहुंच गए.

नक्सलियों की रिवॉल्वर में आ गयी थी खराबी


ग्रामीणों को यह जानकारी मिली थी कि उनकी रिवॉल्वर में खराबी आ गयी है. जतराटांड़ में ग्रामीणों ने उग्रवादियों को घेर लिया और जमकर मारपीट की. इस दौरान तीन उग्रवादी मौके से भागने में सफल रहे. इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, वैसे ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. ग्रामीणों ने घायल अभय उर्फ किशोर नायक (पिता-सुरेश नायक, सोंस-बुल्हू चंदवा), अरविंद भुईयां उर्फ पांडेय (पिता-प्रसाद भुईयां (रजवार, बालूमाथ) और पारस सिंह खेरवार (पिता-भरत सिंह खेरवार, लाली, मनिका) को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने तीनों उग्रवादियों को रात करीब एक बजे सीएचसी चंदवा पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह छह बजे अभय उर्फ किशोर की मौत हो गयी.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रंधीर कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस सदल-बल बारी गांव के जतराटांड़ पहुंची थी. ग्रामीणों की पिटाई से घायल तीन उग्रवादियों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां अभय की मौत हो गयी. अरविंद भुईयां और पारस सिंह खेरवार को इलाज के बाद लातेहार जेल भेज दिया गया है. मंगलावर को सर्च अभियान के दौरान घटनास्थल से एक पिस्तौल और नौ गोलियां बरामद की गयी हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड कैबिनेट की बैठक 29 जनवरी को, सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

ये भी पढ़ें: झारखंड की आजसू पार्टी को झटका, महासचिव और पूर्व IPS संजय रंजन सिंह ने पटना में थामा लालू प्रसाद यादव की पार्टी का दामन

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel