लातेहार. जिला समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की संयुक्त अध्यक्षता में नीट यूजी की परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने नीट परीक्षा को लेकर तैयारियों की समीक्षा की और निर्देशों का अनुपालन करते हुए कदाचार मुक्त तरीके से परीक्षा संपन्न कराने को कहा. उपायुक्त ने इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तथा मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. वहीं केंद्रों में बिजली, शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था के निर्देश दिये. डीसी के अनुसार परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का संचालन सीसीटीवी की निगरानी में होगा. प्रश्न पत्र ले जानेवाले दंडाधिकारी व पुलिस बल समय पर स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका लेंगे. उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र पर पूर्ण पारदर्शिता, गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित हो. उन्होंने केंद्राधीक्षक, निरीक्षकों एवं परीक्षा प्रभारी अधिकारियों की तैनाती समय पर करने के निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. अफवाह फैलानेवालों पर तत्काल कार्रवाई की बात कही. कहा कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय प्रत्येक परीक्षार्थी की जांच हो. परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी तरह का गैजेट (मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ आदि) पर रोक रहेगी. एसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोताही बरतने वाले अधिकारियों व व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नीट यूजी परीक्षा-2025 रविवार को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक एवं दिव्यांगजनों के लिए शाम 06:00 बजे तक आयोजित होगी. जिला मुख्यालय में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें कुल 151 परीक्षार्थी भाग लेंगे. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है