साल्वे ग्राम निवासी बासुदेव भगत का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
प्रतिनिधि, गारू
शनिवार को भतीजा ने ओझा-गुणी के आरोप में अपने चाचा को गोली मार दी थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गत 19 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के साल्वे ग्राम में किसी व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर दिया गया है. परिजनों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल लाया गया. यहां उसका इलाज किया जा रहा था. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में पाया कि साल्वे ग्राम निवासी बासुदेव भगत (75) को ओझा गुणी के आरोप में उसके भतीजे सुनेश्वर उरांव ने भरठुआ बंदूक से गोली मार कर घायल कर दिया है. इस घटना के बाद सनित उरांव के आवेदन पर थाना में इस संबंध में कांड संख्या 30/25 दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद सुनेश्वर उरांव ( 35) को छापामारी कर साल्वे ग्राम से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयोग किये भरठुआ बंदूक को भी बरामद कर लिया है. छापामारी अभियान में पुअनि सह थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास, पुअनि राजीव रंजन, विजय कुमार (बारेसांंढ़), इंद्रदेव राम, सअनि मिश्रा मांझी, सुशोभन राय व आरक्षी मनीष कुमार के अलावा सैट-147, आइआरबी-4 के अनि(स) धारवा खाखा, हवलदार जयकांत मिर्घा, आरक्षी नवनीत कुमार महतो व प्रीतम उरांव शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है