26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेतरहाट विद्यालय पूरे देश की शैक्षणिक गरिमा का प्रतीक है : राज्यपाल

नेतरहाट विद्यालय पूरे देश की शैक्षणिक गरिमा का प्रतीक है : राज्यपाल

लातेहार ़ झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार अपने दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार को नेतरहाट आवासीय विद्यालय का भ्रमण किया. राज्यपाल ने विद्यालय की विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया. उन्होंने विद्यालय परिसर में पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं सहित विभिन्न शैक्षणिक विभागों का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों को उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली. राज्यपाल श्री गंगवार को विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार ने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियां, अनुशासन, शिक्षण पद्धति तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास को लेकर किये जा रहे नवाचारों से अवगत कराया. राज्यपाल ने विद्यालय की सुदृढ़ शैक्षणिक परंपरा, अनुशासित वातावरण तथा प्राकृतिक सौंदर्य से युक्त परिसर की सराहना की. उन्होंने कहा कि नेतरहाट विद्यालय न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश की शैक्षणिक गरिमा का प्रतीक है. यहां से शिक्षा प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों ने देश-विदेश में विद्यालय व राज्य का नाम रोशन किया है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की अपनी गौरवशाली परंपरा को निरंतर बनाये रखेगा. इसके बाद राज्यपाल ने नेतरहाट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया. उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं, उपलब्ध दवाओं तथा स्थानीय निवासियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली. इसके बाद राज्यपाल ने नेतरहाट क्षेत्र में लगभग 100 एकड़ में फैले नाशपाती बगान का भ्रमण किया. उन्हें जानकारी दी गयी कि यहा नट किस्म के नाशपाती भी हैं. जो अपने स्वाद एवं गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं. नेतरहाट में विशेष वाहन से राज्यपाल ने पूरे नाशपाती बागान का भ्रमण किया. इस दौरान लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता और जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा ने नाशपाती बागान के संबंध में राज्यपाल को पूरी जानकारी दी. मौके पर मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, जिला परिवहन पदाधिकारी सरेंद्र कुमार, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, एसडीओ अजय रजक, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel