21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएमश्री विद्यालय के निखिल 91.4 प्रतिशत अंक के जिला टॉपर

सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में लातेहार के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.

लातेहार. सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में लातेहार के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. जिला मुख्यालय के किनामाड़ स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में सीबीएसइ 12वीं में कुल 31 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इनमें विज्ञान संकाय के 20 और वाणिज्य संकाय के 11 छात्र शामिल हैं. विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी 31 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. 91.4 प्रतिशत अंक लाकर निखिल कुमार विद्यालय के साथ जिला मुख्यालय के टॉपर हुए हैं. वहीं 87.20 प्रतिशत अंक के साथ स्वीटी कुमारी ने द्वितीय, 83.40 प्रतिशत अंक के साथ अंजलि कुमारी तृतीय, 80.40 प्रतिशत अंक के साथ तनु महलका चतुर्थ और 76.20 प्रतिशत अंक के साथ नाजिया परवीन पांचवें स्थान पर रहीं. प्राचार्य ने सभी सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की हैै. उन्होंने छात्रों से लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने की सलाह दी. कहा कि बगैर परिश्रम के सफलता नहीं मिलती है.

जेएनवी के सभी 76 छात्र-छात्राएं सफल:

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय बाजकुम से सीबीएसइ 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 76 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की है. इस आशय की जानकारी प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि विज्ञान संकाय में निखिल कुमार (86.6), दीपक रजक (84.6), सोनू यादव (84.2), अंकित कुमार (78.8) और रिचा कुमारी (75) प्रतिशत अंक लाकर क्रमश: एक से पांचवें स्थान पर रहे. कला संकाय में अभिषेक कुमार रंजन (89), मुस्कान कुमारी (87.6), रोशनी कुमारी (85.6), रितेश कुमार (84.4) और खुशी कुमारी (83.6) प्रतिशत अंक के साथ एक से पांचवें स्थान पर रहे. प्राचार्य ने इस सफलता को विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों की मेहनत का परिणाम बताया है. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी. कहा कि सामूहिक प्रयास से ही यह संभव हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel