मनिका. प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को लातेहार एसडीओ अजय कुमार रजक की अध्यक्षता में प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्योु के द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की गयी. बैठक में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों की संख्या पर्याप्त नहीं रहने के कारण प्रमुख के विरद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को एसडीओ श्री रजक ने निरस्त कर दिया है. एसडीओ ने बताया कि प्रखंड प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर ग्रामीण विकास विभाग के संकल्प के आधार अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की गयी. मतदान की प्रक्रिया को लाने के लिए पंचायत समिति के कुल 18 सदस्यों की संख्या का तीन चौथाई सदस्यों की उपस्थिति की जरूरत थी. जिसमे चौदह सदस्यों की आवश्यकता थी. जिसका काॅलम पूरा नहीं होने के कारण प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है. एसडीओ ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर कुल अठारह सदस्यों में से बैठक में 12 सदस्यों ने ही भाग लिया बाकी छह सदस्य बैठक से गायब रहें. मौके पर प्रमुख प्रतिमा देवी, बीडीओ समेत कई पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे. कांग्रेस का संगठन सृजन कार्यक्रम आज महुआडांड़. प्रखंड मुख्यालय के जिला परिषद डाक बंगला में शुक्रवार को कांग्रेस का संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद सह लातेहार जिला प्रभारी धीरज प्रसाद साहू, मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह होंगे. यह जानकारी जिला अध्यक्ष गुंजर उरांव ने दी है. उन्होंने प्रखंड के कांग्रेसियों से उक्त कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है