22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्वाचन व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी का मनोनयन

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर चलाये जा रहे संगठन विस्तार कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों में संगठनात्मक चुनाव संपन्न होने हैं.

चंदवा. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर चलाये जा रहे संगठन विस्तार कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों में संगठनात्मक चुनाव संपन्न होने हैं. इसे लेकर प्रदेश नेतृत्व ने निर्वाचन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी का मनोनयन किया है. रविवार को पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता चंदवा पहुंचे. यहां जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव को मनोनीत निर्वाचन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की सूची सौंपी. पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार में राजद जिला कमेटी के कई पदधारी मौजूद थे. पूर्व मंत्री ने सभी पदाधिकारियों से शांतिपूर्ण माहौल में संगठनात्मक चुनाव संपन्न कराकर सूची प्रदेश को भेजने की बात कही. इससे पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव के नेतृत्व में सभी पदधारी व कार्यकर्ताओं ने श्री भोगता का स्वागत किया. मौके पर कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

ये बने निर्वाचन व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी:

लातेहार प्रखंड के लिए निर्वाचन पदाधिकारी अजीत श्रीवास्तव, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी नरेश यादव, चंदवा के लिए सुरेश राम व दीपक यादव, हेरहंज के लिए वीरेंद्र यादव व रामकुमार यादव, बारियातू प्रखंड के लिए राजेश रजक व अजय कुमार गुप्ता, मनिका के लिए दीपक शाहदेव व राजनारायण गिरि, बरवाडीह के लिए देववंश यादव व अनिल विश्वकर्मा, बालूमाथ के लिए भोला सिंह व पवन राम, गारू के लिए नेसार अहमद व बिट्टू सिंह, महुआडांड़ के लिए अली हसन व चेतन यादव, सरयू के लिए संतोष व मिट्ठू लोहरा तथा नगर परिषद के लिए अजीत श्रीवास्तव व नरेश यादव निर्वाचन व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel