25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नर्सरी खुलना शहर के विकास का प्रतीक : उपप्रमुख

नर्सरी खुलना शहर के विकास का प्रतीक : उपप्रमुख

चंदवा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित बिजली सबस्टेशन के समीप शनिवार को शशि रम्या: ओर्नाफ्लोरा, द प्लांट नर्सरी की शुरूआत की गयी. मुख्य अतिथि उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा, राजेश चंद्र पांडेय, विधायक प्रतिनिधि आदर्श रविराज, पंसस नीलम देवी, रवि डे व अन्य से संयुक्त रूप से नर्सरी का उद्घाटन किया. इसके बाद अतिथियों ने नर्सरी परिसर में फूल-पौधों का अवलोकन कर खरीदारी भी की. उपप्रमुख ने कहा कि नर्सरी खुलना शहर के विकास का प्रतिक है. स्थानीय लोगों को निश्चित ही इसका लाभ मिलेगा. अच्छी बात यह है कि उक्त नर्सरी में किसानों की भी कई समस्याओं का निबटारा किया जायेगा. उन्हें खेती संबंधी गुर भी सिखाया जायेगा. प्रोजेक्ट के नोडल ऑफिसर ओम प्रकाश ने कहा कि यह मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट का कार्यक्रम है. यह वैसे लोगों के लिए है जो एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर चुके हैं. 45 दिनों का प्रशिक्षण प्राप्त किया है. यहां किसानों के बीच उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी भी साझा की जायेगी. नर्सरी की संचालिका कनक लता ने बताया कि उन्होंने एमए एग्रीकल्चर की पढ़ाई की है. यह नर्सरी कृषि क्लिनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र एमएएनएजीइ, हैदराबाद कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर आइएसएपी इंडिया फाउंडेशन द्वारा संचालित है. क्षेत्र वासियों को विभिन्न प्रकार के पौधों के अलावे किसानों को उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी साझा करनी है. धीरे-धीरे यहां ड्रेगन फ्रुट व अन्य प्रकार की खेती को लेकर आगे बढ़ने का लक्ष्य है. मौके पर शिक्षक सुजीत कुमार, राजकुमार साहू, फौदार राम, रामप्रवेश राम, सत्येंद्र यादव, इंद्रजीत शाह, राजकुमार साहू, बबलू दुबे, चंद्रभुषण केसरी, सबिता देवी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel