23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक मे उठाये गये मुद्दों पर संवेदनशील होकर कार्य करे अधिकारी: सांसद

चतरा सांसद कालीचरण सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोआर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी (दिशा) की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय के सभागार में हुई

डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोआर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी (दिशा) की समीक्षात्मक बैठक तसवीर-5 लेट-1 उपस्थित सांसद विधायक व अधिकारी लातेहार. चतरा सांसद कालीचरण सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोआर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी (दिशा) की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय के सभागार में हुई. बैठक में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता द्वारा पूर्व में हुए दिशा की बैठक में दिये गये निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों के अनुपालन प्रतिवेदन प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. अनुपालन प्रतिवेदन में मुख्य रूप से पीसीसी पथ निर्माण, सड़क मरम्मती करण, स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, पदस्थापन, विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति से संबंधित अनुपालन की जानकारी ली गयी. इस दौरान सांसद श्री सिंह ने कहा कि स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठाये गए जनहित के मुद्दों पर संवेदनशील होकर कार्य करें तथा जनहित में योजना विलंब न हो और गुणवत्तापूर्ण कार्य हो. उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर हो इसे विभागीय पदाधिकारी सुनिश्चित करें. शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में सांसद ने वार्षिक माध्यमिक एवं इंटर की परीक्षा में इस बार जिला के बेहतर प्रदर्शन के लिए शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शिक्षा विभाग की प्रशंसा की. बैठक में जल जीवन मिशन के तहत जिले में हो रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी लेने के बाद सांसद ने ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति योजनाओं एवं इससे संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दीपक कुमार महतो को विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने का निर्देश दिया. उपायुक्त के द्वारा सांसद और लातेहार विधायक प्रकाश राम और मनिका विधायक रामचंद्र सिंह को सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) के तहत जिले में किए जा रहें कार्यों की जानकारी दी. इस अभियान के तहत जलसहिया, सखी मंडल की दीदियों को कचरा प्रबन्धन, कचरा पृथक्करण, पुनर्चक्रण और वैज्ञानिक तरीके से अपशिष्ट निस्तारण की विधियों में प्रशिक्षित किया गया है. बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, डीएफओ परवेश अग्रवाल, उप निदेशक पलामू व्याघ्र परियोजना दक्षिणी कुमार आशीष, जिप अध्यक्ष पूनम देवी, परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड बिपिन कुमार दुबे, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए प्रभात रंजन चौधरी व जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel