27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वृद्धा फगुनी देवी को मिली मदद, जल्द ही आवास मे दिया जायेगा

वृद्धा फगुनी देवी को मिली मदद, जल्द ही आवास मे दिया जायेगा

महुआडांड़ ़ प्रखंड के ओरसा पंचायत के चीकनीकोना गांव निवासी 72 वर्षीय वृद्धा फगुनी देवी का परिवार जर्जर घर में रहने का विवश है. इस खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. इसके बाद जिला और प्रखंड प्रशासन हरकत में आया. जिले के उच्च अधिकारियाें ने इस पर संज्ञान लिया. जिला के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर ओरसा पंचायत सचिव सुमीत कुमार सिन्हा और मुखिया अमृता देवी फगुनी देवी के घर पहुंचीं. दोनों ने फगुनी के जर्जर घर का अवलोकन किया. दोनों ने गांव में ही बेहतर छत वाले एक मिट्टी के घर के कमरे का इंतजाम किया. इस कमरे में दरवाजा नहीं होने पर पंचायत सचिव द्वारा दरवाजा भी लगाया गया. साथ ही भोजन के लिए चावल, दाल व तेल समेत कई खाद्य सामग्री उसे उपलब्ध करायी गयी. इस संबंध में बीडीओ संतोष कुमार बैठा ने कहा कि आवास देने की कोशिश कर रहे हैं. नियम के अनुसार अबुआ अवास की सूची में नाम नीचे होने के कारण दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि उपायुक्त के समक्ष इस समस्या को रखकर अंबेडकर आवास का लाभ जल्द ही परिवार को देने का आग्रह किया गया है. फिलहाल परिवार को राहत मिले इसके लिए इंतजाम कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel