बालूमाथ. थाना क्षेत्र अंतर्गत झाबर गांव में दो अलग-अलग वज्रपात की घटना में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल एक महिला को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. पहली घटना झाबर ग्राम के सूइयांटोला में घटी. यहां घर के सामने बैठकर आनंद उरांव (28 वर्ष) पिता रामदेव उरांव खाना खा रहा था. इसी दौरान अचानक घर के सामने सखुआ के पेड़ में वज्रपात हुआ. इसकी चपेट में आने से आनंद गंभीर रूप से झुलस गया. तत्काल आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से उसे घायल अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां चिकित्सक डॉ प्रकाश बड़ाइक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता रामदेव उरांव झाबर पंचायत के पूर्व मुखिया रह चुके है. आनंद उरांव के दो छोटे बच्चे है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दूसरी घटना झाबर पंचायत के डेंबू गांव में हुई. खेत में काम कर वापस लौट रही सुर्मिला देवी पति धर्मेद्र यादव अचानक वज्रपात की चपेट में आ गयी. गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने तत्काल घायल अवस्था में सुर्मिला देवी को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. यहां चिकित्सक डॉ प्रकाश बड़ाइक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया. सुर्मिला अन्य महिलाओं के साथ खेत से काम कर अपने घर लौट रही थी. इसी बीच तेज बारिश के बीच एक महुआ के पेड़ के समीप बचने के लिए जा रही थी. इसी दौरान वज्रपात हुआ, इसकी चपेट में वह आ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है